ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला 2024 का समापन बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बेहतर मेला संचालन के लिए एडीएम, एसडीएम सहित तमाम पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को बधाई दी। मंदार महोत्सव समापन के पूर्व स्कूली छात्रा के द्वारा ऐगिरी नदिनी विश्व विनोदिनी नृत्य की प्रस्तुति की गई। वहीं सौम्या कुमारी ने मोरा मन दर्पण कहलाए गीत संगीत से सबका खूब मनोरंजन किया। जबकि शिक्षक गिरधर कुमार के द्वारा गाये गीत दिल है कि मानता नहीं, जबकि शिक्षक कौशल किशोर मिश्रा के द्वारा चिट्ठी आई है आई है वतन की चिट्ठी आई है गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गई। जिसके
बाद जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेले में विधि व्यवस्था बनाए रखने और मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिये एडीएम माधव सिंह, डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सुरेंद्र कुमार, उपसमाहर्ता शालिग्राम साह, एसडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ विपिन बिहारी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला पर्यटन पदाधिकारी शंभू पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद सिंह एवं बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद राय की जमकर प्रशंसा की और बेहतर कार्य करने के लिए सभी को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी के सहयोग से ही जिला प्रशासन इस मेले को इतना व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने में सफलता हासिल की है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें