ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर चेकपोस्ट से पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 68 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की इस रास्ते से शराब की तस्करी होने वाली है। जिसके बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार एवं ज्योति कुमारी के द्वारा वाहन जांच अभियान की शुरुआत की गई। भलजोर
बॉर्डर पर झारखंड की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन को रोक कर जब वाहन की तलाशी ली गई। तो वाहन के अंदर 68 पेटी शराब रखा पाया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा शराब के साथ वाहन को जप्त कर शराब तस्कर को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के द्वारा जप्त 68 पेटी से 608 लीटर शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली जिले के बस्ती ख्वाजपुर निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि बासुकीनाथ से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहा था। वहीं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें