ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मिला 2024 को आरंभ होने में 8 दिन शेष बचे हैं। जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा बेहतर तरीके से इसकी तैयारी की गई है। मालूम हो कि, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को मेला परिसर के साथ सफाई के साथ-साथ नालों की उड़ाई करने का निर्देश दिया गया
था। इसी कड़ी में गुरुवार को मेला परिसर की सफाई के साथ-साथ नालों की उड़ाई कराई गई। जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि, शुक्रवार को मेला परिसर की साफ सफाई के साथ-साथ नालों की उड़ाई सफाई कर्मियों के द्वारा कराई गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मेला परिसर स्थित तालाब के बगल में जर्जर हो चुके मत्स्य विभाग के मकान को देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें