ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। सड़क दुर्घटना में ससुराल से अपने मायके आ रही महिला की मौत हो गयी। जबकि बाइक चला रहे भाई और भांजी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव निवासी शेख मन्नान की पुत्री अजरून खातून अपने भाई शेख अरबाज के साथ पोराएं गांव स्थित ससुराल से बाइक पर बैठकर मायके आ रही थी। बताया जाता है कि, ललमटिया मोड़ से आगे बढ़ने पर बाइक असंतुलित होकर पोल से टकरा गयी. घटना में महिला को सिर में गंभीर चोट लग गयी। स्थानीय लोगों के प्रयास से टोटो वाहन के जरिए सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ ऋषिकेश सिन्हा के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि जख्मी भाई को बेहतर इलाज के लिए
भागलपुर रेफर कर दिया गया। उधर घटना की जानकारी मिलने के साथ ही बंशीपुर और पोराएं से भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो हो गये। पति इब्राहिम के साथ-साथ महिला के पिता सहित अन्य के पहुंचने के बाद शव को बंशीपुर भेज दिया गया। मामले में बौंसी पुलिस के एसआई अनिरुद्ध कुमार ने भी पड़ताल की। मालूम हो कि मृत महिला अपने पीछे पुत्र राशिद, असीम और छोटी पुत्री शाहीन को छोड़ गयी है। मालूम हो कि गुरुवार को मृत महिला के जख्मी भाई शेख अरबाज की शादी होनी है। इसी शादी समारोह में शरीक होने के लिए वह भाई के साथ मायके आ रही थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। बहन की मौत की सूचना मिलने के साथ ही भाई विलाप करने लगा और खुद को कोस रहा था कि अब घर में कैसे लोगों को अपना मुंह दिखाऊंगा। पिता ने बताया की शादी की सारी तैयारियां हो चुकी है। ऐसे में अब शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ सकती है। घटना के बाद माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें