ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। 6 दिन के बाद इस मेला की शुरुआत होगी। प्रशासनिक स्तर पर जहां लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं ऐतिहासिक और सुप्रसिद्ध मंदार महोत्सव सह बौंसी मेले को सजाने और संवारने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। विदित हो कि बिहार, झारखंड, बंगाल का सर्वाधिक लोकप्रिय मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला यहां प्रशासनिक स्तर पर 14 जनवरी से लगायी जाती है। प्रशासनिक स्तर पर यह सुप्रसिद्ध मेला तीन दिनों तक संचालित होता है। लेकिन एक सप्ताह तक मेले में लोगों की भीड़ और आवाजाही लगी रहती है। इस मेले की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के कारण भी यहां लाखों की संख्या में लोग पूजा अर्चना करने और मेले का लुफ्त उठाने यहां पहुंचते हैं। इस वर्ष
प्रशासनिक स्तर पर इस मेला को भव्य स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है। वरीय पदाधिकारी लगातार मेला ग्राउंड का जायजा ले रहे हैं और कृषि प्रदर्शनी के लेकर मेला ग्राउंड का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी सहित मेला ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दी जा रही है। इसी कड़ी में अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता सोमवार को मंदार पहुंचे। जहां उन्होंने अनावश्यक अतिक्रमण को हटाकर लक्ष्मी नारायण मंदिर जाने वाले मुख्य गेट को सुसज्जित तरीके से व्यवस्थित कराया। इसके बाद अंचलाधिकारी मेला मैदान पहुंचे। जहां पर मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला 2024 को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर वहां कार्य कर रहे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर हैंगर का कार्य कर रहे कर्मी राकेश कुमार,मनीष कुमार सोनू कुमार, पुलिस बल सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें