ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार महोत्सव सह खेल महोत्सव 2024 के शुभ अवसर पर सीएनडी खेल मैदान में जिला प्रशासन के सौजन्य से एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंसी की छात्राओं के बीच मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का थीम था "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " रंगोली प्रतियोगिता में कुल पांच समूह थे जबकि मेंहदी प्रतियोगिता में बारह समूहों में प्रतिभागियों को विभक्त किया गया था। रंगोली में प्रथम स्थान अनुराधा एवं विद्या समूह प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर आर्या आनन्द और स्वाति प्रिया रही जबकि तीसरे स्थान पर मोनी और ललित रही। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सलोनी एवं ईशिका रही तो द्वितीय
स्थान पर रुखसार एवं कृतिका और तीसरे स्थान पर सुमैया खातुन एवं रेशमा खातुन रही। सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगर पंचायत बौंसी प्रमुख कोमल भारती और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से ट्राफी देकर सम्मानित किया। शेष सभी प्रतियोगियों को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। मौके पर वरीय शिक्षक पवन कुमार त्रिभुवन, लिपिक निलेश कुमार,परिचारी अंकित कुमार, खेल शिक्षक प्रदीप कुमार, हरिश गांगुली,चंदन कुमार, पंकज कुमार छात्रा सिंपल, मुस्कान,शोभा, निकिता,साक्षी,सना, नैना, प्रिया,रानी, ललिता,रेशम, खुशी, वंदना, प्रियंका, ज्योति,सपना भारती,जीनत प्रवीण, पल्लवी, प्रीति, निकिता,नुसरत सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें