Bounsi News: पी० डी० आई० प्रशिक्षण का डी०डी०सी० बांका ने लिया जायजा

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिलाधिकारी अंशुल कुमार के आदेशानुसार बुधवार को नगर पंचायत अंतर्गत पुरानी अस्पताल परिसर में बने डी पी आर सी भवन में पंचायत विकास सूचकांक  पी० डी०आई०  पर निर्वाचित जनप्रतिधियों एवं अधिकारियों,कर्मियों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डी०डी०सी० बांका कौशलेन्द्र कुमार ने जायजा लिया। डी०डी०सी०  बांका के द्वारा  पी०डी०आई० के बारे में सभी प्रतिभागियों को आवश्यक निर्देश दिया गया और प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बारे में भी पूछा गया। जिसके बाद डी०डी०सी०  बांका के द्वारा डी पी आर सी भवन का निरिक्षण किया गया और कई दिशा निर्देश दिये गये। कार्यक्रम जिला पंचायत राज पदाधिकारी के अनुश्रवण एवं सोनी कुमारी नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता  में आयोजित की गई। बुधवार को कटोरिया  प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक,डाटा इंट्री ऑपरेटर, विकास मित्र,महिला पर्यवेक्षिका, आवास सहायक, वरिष्ठ ए०एन०एम०, राजस्व कर्मचारी, प्रधानाध्यापक (संकुल 



समन्वयक), रोजगार सहायक,किसान सलाहकार, सामुदायिक समन्वयक (जीविका) को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण डी०पी०आर०सी० के सभी कर्मी  एवं बांका के प्रखंड कार्यपालक सहायक के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में  बताया गया की पी०  डी०  आई० बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और आपके पंचायत का रिपोर्ट कार्ड  इसी से  बनेगा नोडल, जिला पंचायत संसाधन केंद्र, बाँका सोनी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की, प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं की संख्या अच्छी रही। कार्यक्रम का आयोजन यूनिक क्रिएटिव एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा किया गया। बताया गया की  जिलाधिकारी के आदेशानुसार पी० डी० आई० विषय पर  शत प्रतिशत प्रतिभागी को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। यह प्रशिक्षण दिनांक 23/12/2023 से प्रारंभ हुआ है। जो दिनांक 09/01/2024 तक चलेगा।  बताया गया कि, 04  जनवरी  गुरुवार  को  रजौन  प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न लाइन विभागों के कर्मी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर बी० पी० आर० ओ० बौंसी सहित कटोरिया  प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न लाइन विभागों के कर्मी मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति