ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार,बांका। मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला 2024 के सांस्कृतिक मंच की पहली शाम बॉलीवुड की गायिका मधुश्री भट्टाचार्य और मिक्स टैप बैंड के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। संध्या में कार्यक्रम की शुरुआत होने के साथ ही पूरी परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। कड़ाके की ठंड के बीच अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों पर मधु श्री छा गई। देर रात तक एक से एक गीतों की प्रस्तुति दी गई। छाप तिलक सब छीन ली मोसे नैना मिलाइ के, केशरिया बालम आयो रे, दमा दम मस्त कलंदर, दिल ये बैचेन बे, मोहब्बत जिंदगी है, माही वे, जब दिल मिले, हम हैं इस पल यहां सहित दर्जनों गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस
दौरान बांका जिला प्रशासन के कुछ पदाधिकारी का मन इतना उत्साहित हो गया कि वे मंदार महोत्सव के मंच पर आकर अपने आप को नहीं रोक पाए और जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मंदार महोत्सव के मंच पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी अमरेश कुमार एवं एक अन्य पदाधिकारी को मंच पर डांस करते देखा वहां उपस्थित दर्शक ने खूब सराहा। मालूम हो कि चर्चित सिंगर मधुश्री भट्टाचार्य ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति दी है, हिंदी, तमिल, बंगाली, कन्नड़, तेलुगु सहित अन्य भाषा के कई फिल्मों में इन्होंने अपने आवाज दी है. इस अवसर पर लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज, जिलाधिकारी अंशुल कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश, एडीएम माधव कुमार सिंह, वरीय समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, शालिग्राम साह, वरीय कोषागार पदाधिकारी अमरेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर अमेरिका राम, थानाध्यक्ष अरविंद राय,सहित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं दर्शक मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें