ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी में तेजी से बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती के द्वारा नगर पंचायत के कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था करायी जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती ने बताया कि, वर्तमान में ठंड काफी बढ़ गई है जिसको देखते हुए उन्होंने स्वयं अपने
निजी पैसे से 12 जगहों पर अलाव की व्यवस्था शनिवार को भी कराई है। साथ ही कहा कि, जहां भी जरूरत होगी वहां अलाव की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य रूप से महावीर मंदिर चौक, मधुसूदन मंदिर, गणेश चित्र मंदिर,रेफरल अस्पताल, गांधी चौक सहित कई और अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था हो जाने से आम लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। मालूम हो कि, बढ़ती ठंड की वजह से प्रखंड में जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबकने लगे हैं। ऐसे में अलाव की व्यवस्था होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें