ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगा झंडे की बिक्री बाजार की दुकानों में खूब होने लगी है। बड़े झंडों के साथ छोटे-छोटे झंडे दुकानों में सजी है। छोटे-छोटे स्कूली बच्चे जुलूस प्रभात फेरी के लिए छोटे झंडे की खरीददारी कर रहे हैं। वहीं मोटरसाइकिल गाड़ी आदि में लगाने के लिए लोग झंडे की खरीदारी कर रहे हैं। बौंसी डैम रोड बाजार मार्ग श्रृंगार की दुकानें गणतंत्र राष्ट्रीय पर्व विशेष दुकान बनकर रह गया है। जिसमें छोटे बड़े तिरंगा
झंडे के साथ हाथ का तिरंगा बैंड, विभिन्न प्रकार के जय हिंद, सत्यमेव जयते, मेरा भारत महान आदि लिखा तिरंगा बैच, तिरंगा पट्टा, तिरंगा टोपी आदि सामग्री दुकान में सजे हैं। अखबार बेचने वाले भी गणतंत्र के तंत्र बनकर लोगों को सशुल्क तिरंगा बांटने का काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर खरीदारों की भीड़ लगी है। मेला स्टोर श्रृंगार स्टोर के आनर रौशन कुमार ने बताया प्रशासन के निर्देशानुसार उचित मूल्य पर तिरंगे की बिक्री की जा रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें