ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के गांव से अपहृत नाबालिक छात्रा को बौंसी पुलिस ने बेगूसराय से सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक छात्रा 17 जनवरी को बौंसी मेला देखने गई थी। इसी दौरान बेगूसराय के पछवाड़ा गांव निवासी छोटू कुमार ने शादी की नीयत से अपहरण कर
लिया और वहां से फरार हो गया। जिसके बाद नाबालिक लड़की के परिजनों ने 19 जनवरी को बौंसी थाने में मामला दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष अरविंद राय के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई ज्योति कुमारी ने बेगूसराय से नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद आरोपी युवक छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि, आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें