ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी के प्रमुख मार्गों में अतिक्रमण हर व्यक्ति के लिए समस्या बन गयी है। यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनायी है। बौंसी मुख्य बाजार की सड़क एक बार फिर अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ गई है। नतीजतन सड़कों की चौड़ाई दिन-ब-दिन फिर से घटने लगी है। मालूम हो कि, कुछ दिनों पूर्व बौंसी मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था। साथ ही अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी भी दी गयी गयी थी। कहा था कि अतिक्रमणकारियों पर अतिक्रमण करने के बाद कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके बाद फिर से अतिक्रमणकारी एक दूसरे की
देखा-देखी सड़कों की तरफ आगे बढ़ने लगे हैं। बौंसी मुख्य बाजार में मारवाड़ी गली में प्रतिदिन सब्जी बाजार सजता है। सड़क के दोनों किनारों में सब्जी दुकानदार दुकान सजा लेते हैं। जिसके बाद खरीदारी करने पहुंचे लोग भी अपनी बाइक और अन्य वाहन सड़क पर ही खड़े करते हैं। जिसकी वजह से बड़े वाहनों का गुजरना वहां खतरनाक हो जाता है। बजरंगबली चौक एवं बस स्टैंड के समीप फल विक्रेता भी अपनी-अपनी दुकानें सजा कर सड़क को अतिक्रमण कर लेते हैं। यहां तक की अतिक्रमणकारियों ने अब मुख्य चौक पर बने यात्री पड़ाव को भी नहीं छोड़ा है। वहां भी अतिक्रमण कार्यों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। रविवार को भी अतिक्रमण के कारण हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। यहां तक की एंबुलेंस भी जाम में घंटों तक फंसी रही।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें