ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, बौंसी में 22 जनवरी 2024 सोमवार को वंदना स्थल पर भैया -बहनों और आचार्य बंधु भगिनी द्वारा अनुपम नगरी अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के परम पावन अवसर पर पूजा अर्चना की गई। वंदना स्थल पर फूलों की रंगोली तथा दीप जलाकर अखंड
हनुमान चालीसा के ग्यारह आवृति का पाठ किया गया तथा विद्यालय प्रांगण में हवन पूजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वंदना स्थल पर अयोध्या पुरी से दिखाए जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया गया। प्रधानाचार्य झुन्नू तिवारी, सभी आचार्य/आचार्या एवं भैया-बहनों ने समस्त विश्व कल्याण की मंगलकामना करते हुए अंततः प्रसाद का आनंद प्राप्त किया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें