ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। इन दिनों बौसी में लॉटरी का अवैध गोरख धंधा जोरों पर है। रातों रात करोड़पति बनाने के सपने दिखाकर लॉटरी दलाल बौसी को कंगाल कर रहे हैं। लोग अपनी मेहनत की कमाई से प्रतिबंध लॉटरी का टिकट खरीदते हैं। इस अवैध कारोबार में लगे लोग मालामाल हो रहे हैं। प्रशासन इस अवैध धंधे के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है। सुबह होते ही चौक पर लॉटरी दलाल अपने लॉटरी टिकट के साथ पहुंच जाते हैं। लॉटरी का नशा सबसे अधिक गरीब व मजदूर पर छाया हुआ है। जो अपनी गरीबी दूर करने के लिए उन्हें सबसे सुलभ तरीका लगता है। रिक्शा चालक, ठेला चालक, ओटो वाहन चालक आदि इस खेल से ज्यादा जुड़े हुए हैं। ये रोज अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इस खेल में लुटाते हैं। लॉटरी का टिकट भेंडर के माध्यम से बिक्री होती है कारोबारी कमीशन पर
भेंडर को बहाल कर रखा है। जो लोगों को लॉटरी की टिकट मुहैया कराता है। साथ ही शो में लॉटरी का रिजल्ट भी उनके पास लेकर जाता है। इस रिजल्ट को ऑनलाइन देखा जाता है। शाम होते ही इंटरनेट की दुकानों पर भीड़ हो जाती है। भेंडर के अलावे लॉटरी के टिकट की बिक्री बाजार के डैम रोड में एक मसाला दुकान बजरंगबली चौक स्थित एक फुटपाथी कपड़े दुकान और सब्जी दुकान मंडी में मीट की दुकान पर पुरानी हॉट परिसर के पास एवं सिंगार दुकान में स्टेशन रोड में चाय की दुकान एवं कपड़े दुकान के अलावा ठेले पर फल बेचने वाला दुकानदार के पास भी मिलते है मिली जानकारी के अनुसार इस धंधे में करीब ढाई दर्जन लोग शामिल हैं जो झारखंड के नोनीहाट से आते है। बांका के भी लॉटरी माफिया यहा आकर लॉटरी देखते रहते हैं।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें