ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार हिल रेलखंड पर दुमका पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार से आरंभ हो गया। लेकिन इसका ठहराव मंदार हिल स्टेशन पर नहीं होने से यात्रियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। यात्री घंटे बैठकर प्लेटफार्म पर दुमका पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। उन्हें लग रहा था की गाड़ी मंदार हिल स्टेशन पर रुकेगी। परंतु हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को काफी
तेज रफ्तार से मंदार हिल स्टेशन से गुजार दिया गया। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी को साझा करते हुए कहा था कि, दुमका पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव मंदार हिल स्टेशन पर होगा। परंतु बुधवार को इसका परिचालन किया गया। लेकिन मंदार हिल स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं हुआ। जिससे यात्री सहित स्थानीय लोगों में भी काफी नाराजगी है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें