ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी नगर पंचायत अंतर्गत पुरानी अस्पताल परिसर स्थित डी पी आर सी भवन में ऑडिट विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ.सत्यप्रकाश, उप विकास आयुक्त कौशलेन्द्र कुमार, एसडीओ बांका अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी बौंसी अमित कुमार, नोडल पदाधिकारी- जिला पंचायत संसाधन केंद्र-बांका सोनी कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व नोडल पदाधिकारी- जिला पंचायत संसाधन केंद्र-बांका सोनी कुमारी के द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, एस डी ओ बांका, प्रखंड विकास पदाधिकारी बौंसी का बुके
देकर स्वागत किया गया। मालूम हो की दिनांक 12/01/23 से ऑडिट विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को दो बैचो में संचालित किया गया है। आज शनिवार को डीपीआरसी भवन बौंसी में ऑडिट विषय पर आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु धोरैया,फुल्लीडुमर,कटोरिया,रजौन,शंभुगंज, प्रखंड के सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी,प्रखंड नजीर,प्रखंड कार्यपालक सहायक,पंचायत सचिव,पंचायत लेखापाल सह आईटी सहायक प्रशिक्षण में भाग लिए। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण को बेहतर से करने का आदेश देते हुए बताया गया कि आकेंक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। इसलिए सभी कर्मी बढ़िया से सीखेंगे ताकि उनका प्रयोग जिला स्तर पर किया जा सके और आकेंक्षण जैसे विषयों पर मास्टर प्रशिक्षक तैयार हो सकें। प्रशिक्षण डी पी आर सी के कर्मी मो०शादाब आलम के द्वारा दिया गया। डी पी आर सी , बांका के अन्य कर्मी भी प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें