ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर बौंसी में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जयंती प्रमुख दीपक कुमार तथा सह प्रमुख सुमन प्रसाद सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कक्षा तृतीय से दशम तक के भैया बहनों के बीच स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा अष्टम, द्वितीय स्थान कक्षा षष्ठ तथा तृतीय स्थान कक्षा पंचम ने प्राप्त की। प्रधानाचार्य झुन्नू तिवारी ने स्वामी विवेकानंद के बारे में भैया- बहनों को विस्तार से
बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद शिकागो के धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हिंदू धर्म ग्रंथो को सर्वश्रेष्ठ बताया। उनके द्वारा दिए गए भाषण में सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर पूर्व छात्र की गोष्ठी हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व छात्र ज्वलित चेतन ने की। इस गोष्ठी में पूर्व छात्र परिषद के प्रमुख आचार्य बासुकी प्रसाद साह, सह प्रमुख सुनीता कुमारी भैया स्वराज संजय, अनमोल बजाज, प्रियांशु कुमार, अतिकांत कुमार, राजा कुमार,अभिजीत कुमार, बहन रिया बजाज उपस्थित थी। आज ही के दिन प्रातकालीन बेला में बौंसी बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर से श्री राम मंदिर से पूजित अक्षत कलश भैया बहनों के द्वारा घोष दल के साथ प्रधानाचार्य झुन्नू तिवारी की अगुवाई में विद्यालय लाया गया। इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें