ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंदार महोत्सव 2024 में भाजपा बौंसी की ओर से शिविर का उद्घाटन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन कटोरिया विधानसभा के विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम ने फीता काटकर किया। उन्होंने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा की, मंदार महोत्सव में भाजपा का शिविर विगत 41 साल से होते आया है और शिविर के माध्यम से प्रखंड के सभी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात होती है और सभी का एकता ऐसे ही कायम
रहे। मुख्य अतिथि के रुप में कटोरिया विधानसभा के विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम उपस्थित हुई। इस आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष विक्की मिश्रा, रिपुसुदन सिंह, हीरो यादव, प्रकाश चौधरी, अवधेश जी ,संजीत गुप्ता, पंकज मांझी, संध्या सिंह महामंत्री नीरू शर्मा, रेश्मी झा, कुसुम बाला सिन्हा,प्रतिमा घोष, दिनेश यादव रंजीत, दिवाकर साह, झुनकी झा, मोहम्मद अजीज, मनमीत साह, मुन्ना, त्रिदेव मंडल, गौतम,उपेंद्र, कारू,बिहारी साह, अजय पासवान,विश्वनाथ राय एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें