ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एवं बौंसी में भीषण ठंड को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच,सात एवं,एग्यारह में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष कमल भारती ने बताया कि
वर्तमान में ठंड काफी बढ़ गई है। जिसको देखते हुए उन्होंने निःशुल्क कंबल वितरण कराया है। साथ ही कहा कि जहां भी जरूरत होगी वहां कंबल का वितरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, कुल 1800 कंबल का वितरण किया जाएगा। जो की निशुल्क होगा। इसी अवसर पर वार्ड पार्षद पूनम देवी, रेखा देवी ,गुलाब अंसारी , दीपक रजक, अमीर पाठक, प्रतिनिधि शहादत हुसैन , राहुल कुमार, सूरज कुमार ,मनोज साह,अमरेश कुमार,विष्णु कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें