ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत ऐतिहासिक मंदार पर्वत तराई अवस्थित पापहरणी समीप नगर पंचायत बौंसी के द्वारा गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में मंदार पर्वत शिखर से लेकर मंदार पर्वत तराई तक नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के द्वारा साफ सफाई की गई। मालूम हो कि 1 जनवरी को मंदार पर्वत पर पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी थी। जिसके
कारण मंदार पर्वत शिखर से लेकर तराई तक कचरे का अम्बार छोड़कर चले गए थे। जिसको लेकर नगर पंचायत बौंसी के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद सिंह के द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर कचरे की साफ सफाई कराई गई। इस अवसर पर नगर पंचायत बौंसी के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद सिंह,अवशिष्ट प्रबंधक नगर पंचायत बौंसी शिप्रा कुमारी, नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद गुलशन सिंह, सफाई संवेदक के सुपरवाइजर मोनू कुमार सिंह, नगर पंचायत के हेड क्लर्क आकाश चक्रवर्ती, स्थानीय जयवंत सिंह, सोनू कुमार एवं सफाई कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें