ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार महोत्सव के मंच पर लायंस क्लब ऑफ बौंसी के द्वारा मंगलवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सीनियर और जूनियर ग्रुप के बीच किया गया। सीनियर ग्रुप में वर्ग 9 से 12 के बच्चे और जूनियर ग्रुप में है वर्ग 6 से 8 के विद्यालय बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए। सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान एसवीपी विद्या बिहार बौंसी, द्वितीय स्थान अद्वैत मिशन उच्च विद्यालय मंदार विद्यापीठ बौंसी, तृतीय स्थान परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी ने प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय फागा बौंसी, द्वितीय स्थान द होरिजन स्कूल लहोरिया धोरैया बांका और तृतीय स्थान माउंट फोर्ड स्कूल श्यामबाजार बौंसी ने प्राप्त किया। इसके पूर्व लायंस क्लब के द्वारा सोमवार को मंदार महोत्सव के मंच पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं शंखनाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप अद्वैत मिशन उच्च
विद्यालय मंदार विद्यापीठ बौंसी ने तीनों स्थान पर अपना कब्जा जमाया और जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान लक्ष्य कुमार परमेश्वर लाल खेमका शिशु विद्या मंदिर बौंसी, द्वितीय स्थान हर्ष राज परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी और तृतीय स्थान सिमरन कुमारी अद्वैत मिशन बौंसी ने प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में चित्रकला का विषय बिहार के विरासत (भवन) और जूनियर ग्रुप के लिए विषय ग्रामीण दृश्य तय किए गए। शंखनाद प्रतियोगिता में आदित्य आनंद ने 25 सेकंड शंखनाद कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जो आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज शिवधाम के छात्र हैं। सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र मेडल और सील्ड देखकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्य लाॅयन राजीव सिंह, आनंद जी, रितेश कुमार, डॉ राजेश पोद्दार, धनंजय साह, शारदा रंजन झा, कौतुक बजाज, किशोर कुमार के साथ-साथ क्लब के अध्यक्ष मनीष केडिया, सचिव सुमित उपस्थित रहे। वहीं मंच संचालन लाॅयन अमित सिंह ने किया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें