ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड स्थित काजी कैरी शरीफ में आयोजित सलाना उर्स शुक्रवार से आरंभ हो गया। इस आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों से जायरीन पहुंचे हैं। विदित हो कि कोरोना काल की वजह से 2 सालों के बाद उर्स का बड़े ही धूमधाम से आयोजन कैरी शरीफ में किया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को सैयद साह अब्दुल कादिर रहमान साहब की चादरपोशी की गयी। जबकि कल आलमपनाह शेख सैयद साह अब्दुल रमान की चादरपोशी होगी। इस आयोजन को लेकर काजी कैरी में उत्सवी माहौल है। गांव में देश के कोने कोने से जायरीन पहुंचे हैं। सलाना उर्स के पाक मौके पर कैरी शरीफ मजार के पास पहले
चादरपोशी की गयी और कुरान खानी की गयी । इसके बाद मजार के समीप ही नमाज के बाद हल्काए जिक्र किया गया। वहीं सलाना उर्स के मौके पर काजी कैरी शरीफ में देश के विभिन्न प्रांतो से आए लोगों के द्वारा कुल हिंद नातिया मुशायरा का आयोजना होगा। शनिवार को पीर मजार शरीफ पर सलाम के बाद फातिया होगी। इसके बाद चादरपोशी का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके अलावे इस अवसर पर काजी कैरी में मेले जैसा माहौल है। साथ ही गांव के बाहर युवकों की टोली के द्वारा उर्स के बाद कव्वाली का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजन को सफल बनाने में मो शकील मो मूसा, फकरुददीन, मो गब्बर, मो शहबाज, सहित काफी संख्या में लोग लगे हुए हैं।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें