Bounsi News: परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी में आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के भैया बहनों आचार्य बंधु भगिनी के द्वारा घोष दल के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जलधर हरिजन, सचिव डॉ ऋषिकेश कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी, सदस्या कंचन शाह, अभिभावक प्रतिनिधि सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी तथा  प्रधानाचार्य झुन्नू तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  झंडोत्तोलन अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया। भैया-बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,जिसने आए हुए सभी आगंतुकों  का मन मोह लिया। "जग में सुंदर देश हमारा"- श्रेया,आकांक्षा, अन्नु, परी, हर्षिका, पलक, 


जयंती,प्रीत, श्रेया, अंजलि, सिमर, आर्या, स्वाति, अस्फिया, साक्षी,शिवम प्रिंस,अभिनव, " यह देश है वीर जवानों का"- रूपम, शांभवी, ब्यूटी, दीपिका,  प्रिया, अदिति, रौनक, विमल, अक्षत, सौरभ, "मैं  भारत का चेहरा हूं"- अवंतिका, ऋचा,लक्ष्मी, पलक, रिमझिम, सोनिका तथा "आजु  मिथिला नगरिया निहाल सखिया"- समीक्षा के द्वारा प्रस्तुत किया गया।साहसिक कार्यक्रम में शिशु मंदिर तथा विद्या मंदिर के भैया- बहनों के द्वारा पिरामिड, छल्ला-कूद तथा सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया गया। हिंदी संभाषण- मोना कुमारी, संस्कृत संभाषण- निशा रानी तथा अंग्रेजी संभाषण- अर्ची  सुमन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य झुन्नु तिवारी के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा हमारे विद्यालय के भैया-बहनों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रम सराहनीय थे तथा आए हुए सभी आगंतुकों- अतिथियों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूँ । कार्यक्रम प्रमुख सुमन प्रसाद सिन्हा तथा सह प्रमुख ललिता कुमारी के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु- भगिनी उपस्थित थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति