ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस ने बौंसी मेले में भटक रही एक नाबालिक लड़की को बरामद कर उसका मेडिकल परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बंगाल राज्य चितरंजन थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की भटकते हुए बौंसी मेला पहुंच गई। इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद लड़की को बौंसी थाना लाया गया। इसके उपरांत उसका नाम पता
पूछने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। लेकिन परिजन बौंसी थाना नहीं पहुंच पाए। इसके उपरांत पुलिस ने नाबालिक लड़की का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और उसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। थानाध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि, भटकी हुई नाबालिक लड़की का मेडिकल जांच करा कर उसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। क्योंकि नाबालिक लड़की के परिजन सूचना के बाद नाबालिक लड़की को लेने बौंसी थाना नहीं पहुंच पाए।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें