ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी नगर पंचायत अंतर्गत स्थित एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंसी में जिला प्रशासन बांका के सौजन्य से "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के तहत विद्यालय प्रधानाध्यापिका डॉ सरिता कुमारी के आदेशानुसार छात्राओं के बीच मुफ्त में बैग का वितरण किया गया। नवम खण्ड - ए में बीस,खण्ड - बी में सोलह, खण्ड - सी में तीस, खण्ड - डी में तेरह, खण्ड - ई में सोलह, खण्ड - एफ में दस,
खण्ड - जी में छः, इंटर विज्ञान एवं कला संकाय में चालीस छात्राओं के बीच बैग का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि नियमित रूप से विद्यालय आने वाली छात्राओं को बैग दिया जा रहा है। मौके पर वरीय शिक्षक पवन कुमार त्रिभुवन, गिरिधर पासवान, विश्वजीत कुमार, अनुकृति आनंद, अंजनी कुमारी, ममता कुमारी, लिपिक निलेश कुमार,परिचारी जनार्दन यादव, अंकित कुमार छात्रा रौशन आरा,कोमल,साक्षी,अनुश्री, भाग्यश्री,सोनाली,मोनी,गुनजा, रिमझिम, ज्योति, राधिका, वर्षा मानसी,शिवानी सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें