ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के तिवारी चौक के समीप एक कार की टक्कर से एक 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जानकारी के अनुसार आजाद नगर गांव के राम कुमार पिता बिसन पुझार चांदन बाजार से चप्पल खरीदकर वापस अपने घर लौट रहा था |इसी दौरान तिवारी चौक के समीप देवघर की और से आ रही एक कार ने बच्चे को टक्कर मार दी ।हालांकि कटोरिया एसबीआई बैक में कार्यरत कर्मी ने दुर्घटना
ग्रस्त कार से बच्चा का इलाज हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदन पहुंचाया जहां आयुष चिकित्सक डॉ भोलानाथ की देखरेख में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो कार काफी तेज रफ्तार से कटोरिया की और जा रही थी।सामने ब्रेकर देखकर ब्रेक लगाने पर असंतुलित होकर बच्चे को सीधी टक्कर मार दी जिसमें बच्चा को बाया छाती और बाया हाथ में गंभीर चोट लग गई।घटना की जानकारी परिजन अस्पताल पहुंचकर बच्चे को स्वस्थ देख शकुन महसुस किया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें