ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड मुख्यालय परिसर में जिला अधिकारी के आदेशानुसार गुरुवार को मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार व अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने उपस्थित कर्मचारियों एवं एम एम के विद्यालय के बच्चों सहित नागरिकों शपथ ली। साथ ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शपथ ली कि हम भारत के लोग लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए कहा कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा
स्वतंत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मौके पर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के योग्य गरीब लाभुक के बीच बासगित पर्चा वितरण किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य के अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर, एवं प्रखंड कर्मी सहित छात्र छात्रा व मतदाता मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें