ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत जमुई जिला बॉर्डर सीमांत क्षेत्र के राम कृष्ण मठ अवस्थित स्वामी विवेकानंद की 162 पुन्य तिथी हर वर्ष के भांती इस वर्ष भी शुक्रवार 12 जनवरी 2024 निर्धारित समय 11:45 बजे को हर्षोल्लास के साथ बांगला पद्धति से विधिवत पूजन समारोह आयोजित कर मनाई जाएगी। इस
अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संयोजक अस्तितवा मुखर्जी, प्रबीर बनर्जी बबलू घोष सुदीप्तो बनर्जी चूमकि वर्धान, देव नन्दन मंडल,रामकृष्ण मठ के भू दाता के पोत्र सच्चिदानंद राय,चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य,वेदानन्द सिंह, दिवाकर पांडेय सहित मठ के अधिनस्थ गणमान्य लोग शामिल होंगें।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें