ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन अस्पताल में प्रत्येक महीने की तरह शिविर आयोजित कर, मंगलवार 9 जनवरी 2024 को प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एके सिन्हा के नेतृत्व में, कुल 432 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें चान्दन अस्पताल परिसर में 231, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सुईया में 126, वहीं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में, 75 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य जांच में हीमोग्लोबिन, एचआईवी टेस्ट, ब्लड प्रेशर,रक्त चाप,एनीमिया आदि का जांच किया गया। जांचोंप्रांत सभी गर्भवती महिलाओं को, फल, एवं आयरन फोलिक एसिड, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स सि रप, कैल्शियम टेबलेट दिया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एके सिन्हा ने बताया कि,प्रधान मंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच से प्रसव पूर्व जटिलताएं दूर होती है, साथ ही एनीमिक गर्भवती महिलाओ का पता लगाया जाता है। एनीमिक सहित सभी गर्भवती महिलाओं को
खान-पान में पालक, बथुवा साग, सब्जी, मछली,अंडा, दलिया, सहजन पत्ता,भरपूर पोस्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। जिससे जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित रहे। साथ ही उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व प्रत्येक 9 तारीख को कम से कम चार बार स्वास्थ्य जांच कराने का अपील भी किया। वहीं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज उपकेंद्र में मरीजों आने-जाने की रास्ता की कठिनाई को लेकर उन्होंने बताया की हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भवन के लिए अन्य स्थान पर भवन निर्माण के लिए स्थल चिन्हित किया गया है भवन निर्माण हो जाने से भैरोगंज क्षेत्र के मरीजों की परेशानी बहुत जल्द दूर हो जाएगी। मौके पर प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऐ के सिंहा के अलावा डॉक्टर शशिकांत, डॉक्टर जय किशोर कुमार, डॉक्टर भोलानाथ गोराई, बीसीएम संजय कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार,आदि चिकित्सक के अलावा एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन कर्मी के साथ प्रखंड क्षेत्र दर्जनों आशा कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें