Chandan News: पुलिस ने 69 लीटर विदेशी शराब सहित प्रयुक्त वाहन किया जप्त साथ ही तीन तस्कर किया गिरफ्तार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। झारखंड देवघर की ओर से आ रही एक उजला रंग के वाहन से 69 लीटर विदेशी शराब सहित प्रयुक्त वाहन समेत तीन तस्कर को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। हैरत इस बात की है, देवघर झारखंड बॉर्डर से सटे चांदन थाना के साथ कटोरिया थाना पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर खुली चुनौती के साथ बड़े ही आराम से अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गया। जो दोनों थाना पुलिस की चौकसी पर सवालिया निशान खड़ा होता है। लेकिन सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार व अन्य पुलिस प्रशासन की सजगता के कारण शराब तस्कर की मनसूबा नाकाम हो गई। इस संबंध में सुइया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि कटोरिया के रास्ते  एक वाहन से शराब की खेप जा रही है। जिसकी सुचना पर सोमवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र के गडुआ पुल के समीप वाहन जांच के क्रम में  एक उजला रंग कार से 69 लीटर विदेशी शराब सहित प्रयुक्त वाहन समेत तीन तस्कर गिरफ़्तार किया गया। जप्त शराब में मोमेंटो मेजीक कम्पनी के 750 एमएल 

की 12 बोतल, ब्लेंडर प्राइड कंपनी के 750 एमएल की 12 बोतल, ब्लैक बकार्डी कंपनी के 750 एमएल की  7 बोतल, बकार्डी लेमन 750 एमएल की 13 बोतल, 375 एमएल की 24 बोतल, ओल्ड मार्क कंपनी के 750 एम एल की 12 बोतल, रॉयल स्टैग कंपनी के 375 एमएल की 24 बोतल, ब्लैक ब्लडी 375 एम एल की पांच बोतल ब्लैक बकार्डी 375 एम एल की 19  कुल 123 बोतल विदेशी शराब सहित, प्रयुक्त रजिस्ट्रेशन नंबर BRO1D2-0337 का  वाहन जप्त किया गया। जबकि शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार चालक मुंगेर जिला के नया रामनगर थाना अंतर्गत बडईचक पाटन निवासी संजय कुमार मंडल के पुत्र आशीष कुमार व अनिल कुमार मंडल के पुत्र धीरज कुमार। एवं फुलहट पाटम गांव निवासी कैलाश यादव के पुत्र शुभम कुमार के रूप में पहचान की गई है। पूछताछ के क्रम में बताया गया कि देवघर से शराब की खेत मुंगेर ले जाया जा रहा था।इस आशय की जानकारी देते हुए सुइया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शराब तस्कर एवं जप्त वाहन के खिलाफ बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम धारा 37 ए के तहत अग्रिम कार्रवाई करते हुए बांका जेल भेज दिया जा रहा है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति