ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्दन परिसर में मंगलवार 30 जनवरी शाम पांच बजे के करीब परिवार नियोजन के डिप्टी डायरेक्टर निशांत कुमार, भागलपुर डीविजन के रीजनल प्रोग्राम मैनेजर रूपनारायण सिंह, पीरामल फाऊंडेशन के फैमिली प्लानिंग के अधिकारी सीईओ संजय विश्वास डिविजनल लीडर, परिवार नियोजन के अभिषेक कुमार, डिस्ट्रिक्ट लीडर पीरामल नीरज प्रसार आदि संयुक्त रूप से चांदन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सभी वार्ड सहित प्रसव कक्ष (ऑपरेशन) ओटी रूम, दवा भंडार, शिशु वार्ड,प्रसुता वार्ड एवं प्रसव से संबंधित सीट कार्ड ओपीडी एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया। साथ ही साथ पदाधिकारियों ने स्थाई व
अस्थाई अनचाहे गर्भ धारण से संबंधित आई यू डी (कॉपर टी) पुस्तिका की अवलोकन किया, और फीडबैक की जानकारी लिए। तथा प्रसव से संबंधित जटिलता के बारे में जी एन एम दीदी को विस्तृत रूप में जानकारी दिए। निरीक्षण के दौरान घुम घुम कर अस्पताल की रखरखाव एवं साफ-सफाई पर प्रशंसा किए और उपस्थित हेल्थ मैनेजर परशुराम सिंह व बीसीएम संजय कुमार को धन्यवाद देते हुए, अस्पताल में पाई गई कमियां को शीघ्र दूर करने का अश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपस्थित आशा दीदी से अस्पताल से मिलने वाली राशि से अवगत हुए और फैमली प्लानिंग, योग्य दम्पति पुस्तिका अपडेट करने से संबंधित विस्तार पूर्वक चर्चा किया । इस मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ भोलानाथ गोराई, बीसीएम संजय कुमार प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार एवं एएनएम, जीएनएम मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें