Chandan News: शिक्षा संवाद कार्यक्रम के अंतिम दिन बीडीओ,सीओ ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। मुख्य सचिव बिहार के आदेशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा क्षेत्र में क्रियान्वित विभिन्न लोक जन कल्याण कारी के आलोक मे 15 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित कार्यक्रम शिक्षा संवाद का अंतिम दिन शनिवार को चांदन प्रखंड के विभिन्न स्कुल सहित गौरीपुर पंचायत व उत्तरी कसबा पंचायत के विद्यालय परिसर शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के पुर्व विधायक परिवार के शिक्षकों और जनप्रतिनियों ने मुख्य अतिथि चांदन बीडीओ राकेश कुमार व सीओ प्रशांत शांडिल एवं चांदन थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। तथा विद्यालय के बच्‍चों द्वरा स्वागत गीत गाकर सम्मानित किया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत बीडीओ व सीओ ने शिक्षा से संबंधित क्रियान्वयन विभिन्न लोक कल्यानकारी योजना की जानकारी दिए। जैसे मुख्यमंत्री साइकिल योजना, स्वयं सहायता भत्ता, छात्रवृत्ति योजना, पोशाक योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, उद्यमी योजना, स्टार्ट ऑफ व अल्पसंख्यक 

छात्रावास अनुदान योजना, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, प्रा- परीक्षा प्रशिक्षण, मेडिकल कॉलेज में नामांकन के अलावा विभिन्न विभिन्न प्रकार के चल रहे योजनाओं से विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। आगे उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुंचाना और इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना। शिक्षा संवाद का मुख्य उद्देश्य है। पदाधिकारियों ने बच्चों के अभिभावक से अपील करते हुए कहा की छोटे छोटे बच्चों से मजदूरी नही करवायें रोज स्कूल भेजे। उन्होंने नोनीहाल बच्चों पर भी ध्यान आकृष्ट कराया और आंगनवाड़ी केंद्र से मिलने वाली लाभ को विस्तार पूर्वक बताया।  कार्यक्रम के दौरान चान्दन थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने भी बच्चों और उनके अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहे यदि स्कूल जाने आने में किसी असामाजिक तत्व के द्वारा छेड़-छाड़ या किसी प्रकार की शिकायत आने की बात सामने आए तो तुरंत चान्दन थाना पुलिस को सूचित करें ताकी चांदन थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके। इस मौके पर उत्तरी कस्बा वसीला स्कूल में वीडियो राकेश कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर आवास पर्वेक्षक जितेंद्र कुमार विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार अशोक कुमार आदि के साथ गौरीपुर स्कूल के प्रांगण में सीओ प्रशांत शांडिल्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह प्रखंड साधन सेवी परमानंद शाह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति