ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओ पी थाना क्षेत्र कुसुम जोरी गांव में गोतीया द्वारा जबरन हरा पेड़ काटने को लेकर मारपीट करने का आरोप में आनंदपुर ओपी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की घर लगाई है। अवेदिका झुनवा देवी पति स्वर्गीय खेलू पुजार ने बताई कि बुधवार की सुबह 8:00 बजे के करीब मेरे घर के पास लगा गम्भार वृक्ष को मेरे ही गोतीया कार्तिक पुजार पिता स्वर्गीय भागीरथ पुजार काट रहा था। मना करने पर भागीरथ पुजार सहित
गौतमी बारिया देवी चमरू पुजार कगरु पुजार आदि मिलाकर मारपीट करने के लिए दौड़ पड़ा। किसी तरह भाग कर जान बचा पाए। उन्होंने बताया कि अक्सर कार्तिक पूजार पति के मृत्यु हो जाने के बाद मारपीट करने पर उतारू रहता है और घर से भाग देने की धमकी देते हुए कहता है कि जान मार कर फेंक देंगे। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अवेदिका द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें