ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार पीडीएस दुकान से सड़ा चावल मिलने की शिकायत मिल रही है। जबकि निम्न प्रकार का चावल उपलब्ध कराने का मामला कोई नई बात नहीं। विगत कुछ महिनों पहले भी देखा गया था की भारत सरकार द्वारा गरीब कल्याण के तहत पीडीएस दुकानदार ग़रीबों को दी जाने खाद्य सामग्री में सड़ा चावल उपलब्ध कराया गया था। जिसकी खबर ग्राम समाचार में प्रकाशित होते ही प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए भंडारण का मत्था मड़कर राशन दुकानदारों को दिया गया चावल, भरपाई के लिए तुरंत बदल दिया गया था। लेकिन कुछ महीनों बाद फिर से बोरा बंद पैकेट में सड़ा चावल मिलने की शिकायत सामने आई है। बरहाल चांदन प्रखंड के दक्षिणी बारने पंचायत के पैक्स पीडीएस दुकान में चावल उठाव कर रहे लाभुक ने बताता की सरकार हम गरीब परिवार को जीवन यापन के राशन दे रही है। लेकिन चावल
की गुणवत्ता ऐसी है की खाने लायक नही है। इस बीच पीडीएस दुकानदार से नोंक छोंक करने की नौबत आ गई। बाद में पीडीएस दुकानदार द्वारा दूसरे पैकेट से चावल देकर कहा की जब गोदाम से इस तरह चावल उपलब्ध कराते हैं तो हम क्या करेंगे। सवाल है की सरकार ग़रीबों कुपोषित मुक्त के लिए उच्च क्वॉलिटी की चावल देने की बात करती है, लेकिन यहां पीडीएस गोदाम से ही लोगों को कुपोषित बनाने के निम्न स्तर का चावल लाभुक को देने के लिए नीचे से लेकर उपर तक का मिलीभगत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि बिहार के बांका जिले के सभी पीडीएस दुकान में चावल, गेंहू, चीनी ,किरासन तेल,आदि सामग्री उपलब्ध होने की चाट तालिका व पीडीएस दुकान खुलने बंद होने का समय-सारणी का बोर्ड लगा रखा है, लेकिन विभागीय उदासीनता के आगे लाभुकों को खासी परेशान की सामना करनी पड़ रही है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति संदीप बरनवाल ने बताया की सड़ा चावल की शिकायत नही आया है। जांच कर शिकायत दूर कराया जाएगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें