ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के पावर सब ग्रिड चांदन में कार्यरत तत्कालीन कनीय अभियंता रविराज कुमार का विदाई समारोह आयोजित की गई। बतादें दें कि चांदन विधुत प्रशाखा कनीय अभियंता रविराज का बिजली पावर हाउस में कार्यरत थे। जिसे विभागीय आदेशानुसार यहां से स्थानांतरित होने पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत कनीय अभियंता रविकुमार का स्थानांतरण नारायणपुर (बिहटा) कर दिया गया है।जबकि नारायणपुर(बिहटा)में
कार्यरत विधुत कनीय अभियंता विकास कुमार का स्थानांतरण चांदन (बिहाईमोड़)पावरहाउस में हुआ है। वहीं विदाई समारोह में विद्युत कनीय अभियंता रविराज कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा वक्ताओं के द्वारा की गई। बिजली विभाग के कर्मियों एवं एसबीओ और मानवबलों ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनके सुखमय जीवन की कामना किया।मौके पर एसबीओ अशोक सिंह,भुदेव मांझी, विकाश कुमार,राजू कुमार मानव बल विशेश्वर यादव,संजय यादव,दिनेश यादव,अभिषेक पांडेय,रामलाल कापरी,रंजीत कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय सहित विधुत विभाग के कर्मी सामिल थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें