ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला प्रशासन बांका के आदेशानुसार लगातार भूमि विवाद निष्पादन को लेकर शनिवार 6 जनवरी को चांदन थाना परिसर के आयोजित शिविर में प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार व सीओ प्रशांत शांडिल के उपस्थिति में दो नया मामला दर्ज की गई, और एक पुराना मामला निष्पादन किया। इसी प्रकार सुइया थाना में थानाध्यक्ष मनीष कुमार व सीओ प्रशांत शांडिल के उपस्थिति में तीन नया मामला दर्ज हुई, और दो पुराना मामला निष्पादित किया। इसी तरह आनंदपुर ओ पी परिसर के आयोजित शिविर में अवर निरीक्षक श्याम जी रजक एवं राजस्व अधिकारी चांदन आरती भूषण व राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार
के नेतृत्व में एक नया मामला दर्ज की गई,और तीन पुराना मामला निष्पादन किया गया। जबकी एक कैवाला से संबंधित पुराना विवादित मामला पर अंचल द्वारा निर्गत नोटिस के आलोक में राजस्व अधिकारी आरती भूषण व राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार विवादित स्थल कुसुजोरी गांव पहुंचकर विवादित जमीन का भौतिक सत्यापन किया। और ग्रामींणों से पुछताछ की।पुछताछ के क्रम में द्वितीय पक्ष नकुल पोद्दार पिता स्वर्गीय गुरु प्रसाद पोद्दार द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आवश्यक निर्देश देते हुए कही की विवादित भूमी से संबंधित दस्तावेज अगले शनिवार को प्रस्तुत करें, ताकि विवादित मामला निष्पादन किया जा सके। प्रस्तुत दस्तावेज संतोषजनक नही होने पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए सक्षम न्यायालय भेज दिया जाएगा। इस मौके फरियादियों के साथ गणमान्य लोग मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें