ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत नाड़ीबारी गांव के एक महिला ने अपने ही सास व ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाकर चांदन थाना में लिखित आवेदन देकर कारर्वाई करने की गुहार
लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाड़ीबारी गांव के रीता देवी पति महेन्द्र दास ने रुकमणी देवी पति घनेश्वर दास ने आज गुरुवार दोपहर को बात-बात में गालीगलौज व झाड़ू से मारकर बेहोश कर दिया।घटना को लेकर पिड़ित रीता देवी ने सास -ससुर के खिलाफ चांदन थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें