ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला प्रशासन बांका के आदेशानुसार थाने में आयोजित भूमि विवाद निपटारा के आलोक में जनता दरबार शिविर के तहत शनिवार 20 जनवरी को चांदन थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित चार नया मामला दर्ज की गई। साथ ही पुराना एक मामला निष्पादन किया गया।जबकी सुइया थाना परिसर के आयोजित शिविर में
चांदन आर ओ आरती भूषण व सुइया थाना पुलिस मौजदूगी में दो नया मामला दर्ज हुई। दोनो मामले पर प्रतिवादी पक्ष को नोटिस जारी करते हुए अगले शनिवार को प्रयाप्त संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। इसी क्रम में आनंदपुर ओ पी परिसर के आयोजित जनता दरबार शिविर तीन नया मामला दर्ज की गई और पुराना मामला निष्पादित किया। मौके पर राजस्व कर्मचारी सहित फरियादी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें