ग्राम समाचार,चांदन,बांका। 75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख रविश,सीओ प्रशांत शांडिल बीडीओ राकेश कुमार,बीपीआरओ हिमांशु शेखर,आर ओ आरती भूषण,व ए० एस० ओ० आश्रूती अपुर्वा आदि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन भूमिहीन गरीब असहाय
परिवार को आवास के लिए जमीन मुहैया हेतू मुख्य मंत्री आवास योजना के तहत बासगित पर्चा वितरण किया। जिसमें कुसुमजोरी पंचायत के कड़वामारण के छकवीं देवी केसीया देवी,गौरीपुर के कोहली देवी आदि सामिल है। सीओ ने बताया सरकार द्वारा गरीब असहाय भूमिहीन व्यक्तियों को बासगित पर्चा वितरण किया गया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें