ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सूइया थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवा गांव से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त कर अग्रिम कार्रवाई करने मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार सूइया थानाध्यक्ष मनीष कुमार आदि पुलिस बल के संयुक्त में बुधवार को अहले सुबह भेलवा गांव में छापेमारी अभियान चलाकर एक लाल रंग के ट्रैक्टर में लोडेड अवैध बालू जप्त करने में सफलता हासिल की है। हालांकि पुलिस वाहन देख बालू कारोबारी सह ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जप्त
ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर मालिक का पता लगाया जा रहा है।वहीं दुसरी और चान्दन थाना क्षेत्र से खनन विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर चांदन नदी घाट से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त कर चांदन थाना पुलिस को सौंप दिया है। बताया जा रहा कि जप्त ट्रैक्टर थाना के चौकीदार कि है। जो पुलिस का धौंस जमाकर खुलेआम बालू कारोबार कर झारखंड में बेचते हैं। ग्रामीणों का कहना कि सैया भईल कोतवाल तो डर किस बात की,जबकि उसी चौकीदार को बालू घाट निगरानी करने का जिम्मा मिला है। बताया की अवैध खनन और रात भर ट्रैक्टर कि आवाज से लोगों कि निंद हराम हो जाती है। खनन पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि चांदन थाना क्षेत्र अवैध बालू कारोबार करने सूचना मिली थी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें