ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आगामी 22 जनवरी 2024 सोमवार को अयोध्या में होने जा रहे नवनिर्मित राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर चांदन बाजार सहित भैरोगंज बाजार के बजरंग दल एवं जागृति मंच के सदस्यों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकले जाएगें। जिसमें चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदन बाजार के काली मंदिर प्रबंधन एवं सनातन जागृति मंच के सदस्यों के साथ-साथ राम भक्तों के द्वारा काली मंदिर प्रांगण से विभिन्न टोला पहुंच कर शोभा यात्रा
को सफल बनाने की बात कही वही आनंदपुर ओपी भैरोगंज बाजार के बजरंग दल के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा थाना मोड़ से शुभारंभ करते हुए मथुरा मोड से लेकर धाबा, केन्दुआर,चांदवारी, सियाटांड़, डढ़वा, कुरुमटांड मोड, होते हुए सतभैया, कुसुम जोरी, सिमरा मोड,मंझली,नोनिया होते हुए वापस आनंदपुर थाना मोड़ पर समापन की होगी। इस भव्य शोभा यात्रा को सफल बनाने को लेकर बजरंग दल के भक्तों ने क्षेत्र श्रद्धालुओं और भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें