ग्राम समाचार,चांदन,बांका। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन अस्पताल के पुराने वेश्म भवन परिसर में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ए के सिंहा के नेतृत्व में फाइलेरिया उन्मूलन का खोजी अभियान के आलोक में बीसीएम व आशा कार्यकर्ता के साथ सामन्यव्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने का दिशा-निर्देश देते हुए सम्बन्धित क्षेत्र का माइक्रोप्लान तैयार कर सूची का पुनरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन
कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। बीसीएम संजय कुमार ने बताया की कार्यक्रम छ दिवसीय है। जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र दो आशा कार्यकर्ता की सहभागिता रहेगी।जिसके आधार पर क्षेत्र में नाइट ब्लड सैंपल संग्रह शिविर आयोजित किया जाएगा। ब्लड सैंपल का जांचोपरांत संक्रमित मरीज़ों को अस्पताल की ओर से निःशुल्क उपचार कराया जाएगा। बतादें की फाइलेरिया रोग मच्छर के काटने से फैलता है। बैठक के दौरान उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ता की आशा उपलब्धि मासिक कार्य का ड्यू ,सर्वे रजिस्टर का समीक्षा किया साथ ही संस्थागत प्रसव में वृद्धि, और सत प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें