चापुड़िया आश्रम चौक के पास आग तापते मुखिया वीरेन किस्कु व अन्य ग्रामीण गुरुवार को |
ग्राम समाचार, दुमका । के दुमका-जामताड़ा मुख्य सड़क के आश्रम मोड़ चौराहा में कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए मसानजोर पंचायत के मुखिया वीरेन किस्कु ने जलावन की व्यवस्था कराया है। अलाव की व्यवस्था से आवागमन करने वालों को थोड़ी देर गर्मी मिलेगी। मुखिया संघ मसलिया के प्रखंड अध्यक्ष वीरेन किस्कु ने बताया कि प्रसाशन की ओर से कई बार कहने के बावजूद भी व्यवस्था नहीं कराई। जिसके बाद अपने से लकड़ी का जलावन की व्यवस्था कराई गई है। इस सड़क से जामताड़ा दुमका के लिए राहगीर आवागमन करते हैं वहीं दलाही आश्रम के भी लोग भी आना जाना लगा रहता है। साप्ताहिक हटिया भी लगता है। जहां सब्जी विक्रेताओं व हटिया में आने वालों को थोड़ी देर ही सही पर गर्मी जरूर मिलेगी। मुखिया के इस पहल की सभी सराहना कर रहे हैं।
ग्राम समाचार, दुमका ब्यूरो
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें