ग्राम समाचार,बोआरीजोर गोड्डा। सरस्वती विद्या मंदिर ललमटिया में आयोजित 2 से 5 फरवरी तक प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन को लेकर विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ,देवघर विभाग के विभाग निरीक्षक सुरेश मंडल एवं ब्रेन कुमार टुडू ने सोमवार को विद्या मंदिर ललमटिया में चल रहे तैयारी का जायजा लिए।
श्री तिवारी ने बताया कि ढाई सौ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य का प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन सरस्वती विद्या मंदिर ललमटिया में 02 से 05फरवरी तक आयोजित की जाएगी। ललमटिया विद्या मंदिर में आयोजित होने वाले प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर उन्होंने सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर ललमटिया में स्थानीय प्रबंधन समिति एवं आचार्य के साथ बैठक कर कार्यक्रम के क्रियाकलापों की रूपरेखा एवं व्यवस्था बनाई।
बैठक में उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में ढाई सौ सरस्वती विद्या मंदिर संचालित हैं। इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के लिए पूरे वर्ष भर की वार्षिक कार्य योजना तैयार की जाएगी। विद्या मंदिर संस्थान की ओर से शिक्षा के साथ-साथ पांच केंद्रीय विषय शारीरिक शिक्षा ,योग शिक्षा ,संगीत शिक्षा ,संस्कृत शिक्षा ,नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा का समावेश किया गया है ताकि हमारे भैया बहन भारतीयता को और अपने संस्कार को जान सके। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रांत के ढाई सौ सरस्वती विद्या मंदिर में पूरे वर्ष में चलने वाले क्रियाकलापों जैसे शैक्षिक गतिविधि, ज्ञान विज्ञान मेला , विद्यालय स्तर से लेकर अखिल भारतीय एवं राष्ट्रीय स्तर तक के एथलेटिक्स, खेलकूद प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगिता, राष्ट्रीय त्योहार से संबंधित कार्यक्रम के अलावे कई कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बैठक के बाद छात्र-छात्राओं से भी मिलकर उन्होंने कई प्रेरक एवं बोध कथाओं के माध्यम से बतलाया की एक निश्चित लक्ष्य लेकर सबों को पढ़ाई करनी चाहिए। 24 घंटे के लिए सभी छात्र छात्राओं को प्रत्येक क्रियाकलाप का रूटीन बना कर हमें कार्य एवं पढ़ाई करनी चाहिए तभी हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले भैया बहन हर क्षेत्र में अपने पढ़ाई और मेहनत के बल पर परचम लहरा रहे हैं। विद्या भारती विद्यालय के भैया बहन अब यूपीएससी नीट एवं जेईई जैसी सभी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे है,यह हम सबों के लिए गौरव का विषय है। सभी विद्या भारती विद्यालय से इस प्रकार से अपना रिजल्ट बनाएं कि हमारा भारत पुनः जग में सिरमौर कहलाएगा अर्थात विश्व गुरु बन सकता है। मौके पर देवघर विभाग के विभाग निरीक्षक सुरेश मंडल, देवघर विभाग के विभाग सह प्रमुख ब्रेन कुमार टुडू ,विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार सिंह,अध्यक्ष संदीप पंडित,सचिव निशु टिबबड़ेबाल, उपाध्यक्ष आमोद यादव कोषाध्यक्ष संतलाल लोहार निकुंज बिहारी सिंह अर्जुन महतो एवं आचार्य गण उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें