Godda News: महागामा में आग से झुलसी एक महिला
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महागामा प्रखंड के आग से झुलसी एक महिला को बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल गो ड्डा रेफर कर दिया गया l घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत लहठी गांव निवासी मधुसूदन कुमार दास की 25 वर्षीय पत्नी यशोदा देवी आग से झुलस गई। घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया यशोदा देवी ठंड से बचने के लिए रविवार की सुबह आग ताप रही थी। उसी दौरान किसी तरह ऊनी चादर में में आग पकड़ लिया और देखते-देखते ही शरीर का पूरा कपड़ा में आग पकड़ने से बुरी तरह झुलस गई।वहीं कड़ी मस्कत से हमसभी ने आग को बुझाकर आनन फानन में महागामा रेफरल अस्पताल लाएं। जहां प्रभारिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार मिश्रा ने प्राथमिक उपचार किया।वहीं डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं डॉक्टर ने बताया कि महिला का शरीर का 50% हिस्सा जल चुका हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें