ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोवा में आयोजित नेशनल स्लिंगशॉट चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधत्व करते हुए गोड्डा के निशानेबाज श्यामदेव चौड़े ने सोना पर निशाना साधकर झारखंड सहीत गोड्डा जिला को गौरवान्वित किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा ने बताया कि झारखंड की झोली में कुल दो पदक आए जिसमें गोड्डा के श्यामदेव के गोल्ड के अलावा दुमका के छोटका हांसदा का ब्रॉन्ज शामिल है।
श्यामदेव एवं छोटका के इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के मुख्य संरक्षक सुरजीत झा, संरक्षक संजीव कुमार झा, निदेशक दीपक कुमार दुबे, महासचिव भास्कर चांद एवं कोषाध्यक्ष सूरज पासवान सहित स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के पदाधिकारियों में मनीष कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, अमरेंद्र सिंह बिट्टू, शशि कुमार मांझी एवं राहुल कुमार ने बधाई दी है। सचिव श्री झा ने बताया की मंगलवार शाम गोवा से वापसी पर श्यामदेव का गोड्डा रेलवे स्टेशन पर गर्म जोशी से स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें