आज शिक्षक सदन गोड्डा में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश महासचिव चक्रधर यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
आज की बैठक में मुख्य रूप से संघ भवन में गणतंत्र दिवस के दिन झंडोतोलन एवं उसी दिन कार्यक्रम आयोजित कर बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को गणतंत्र दिवस के दिन सम्मानित करने का फैसला लिया गया।
बैठक में नए शिक्षकों को जो ऊर्जावान एवं संगठन के प्रति निष्ठावान हो उसे संगठन में जोड़ने का फैसला लिया गया।
आज की बैठक में नई प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली का विरोध किया गया एवं कहां गया कि सभी शिक्षकों के लिए एक समान नियमावली होनी चाहिए।
संगठन के नवचयनित पदाधिकारी को गणतंत्र दिवस के दिन ही नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा।
आज की बैठक में सचिव बोआरीजोर शिवनारायण पंडित, क्षेत्र सचिव सुभाष चंद्र, क्षेत्र अध्यक्ष निलेश कुमार, क्षेत्र सचिव रीतेश रंजन, मनोज कुमार, निर्मल कुमार झा, चंद्रशेखर प्रसाद, सीताराम सिंह, राजेंद्र पंडित, सोनामणि सोरेन, उपेंद्र प्रसाद भंडारी, आशीष कुमार, पवन कुमार राम आदि उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें