ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोवा में 28 जनवरी को आयोजित होने वाली "नौवीं नेशनल स्लिंगशॉट चैंपियनशिप" के लिए गोड्डा के स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट श्यामदेव चौड़े को झारखंड टीम में शामिल किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्लिंगशॉट एसोसियेशन गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा ने बताया कि श्यामदेव के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के प्रधान संरक्षक सुरजीत झा ने इसे जिला की बड़ी खेल उपलब्धि बताया है तथा श्यामदेव को बधाई दी है। श्यामदेव 24 जनवरी को ट्रेन द्वारा रानीगंज स्टेशन से भाया जबलपुर गोवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
Godda News: नेशनल स्लिंगशॉट चैंपियनशिप के लिए गोड्डा का श्याम देव झारखंड टीम में शामिल
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोवा में 28 जनवरी को आयोजित होने वाली "नौवीं नेशनल स्लिंगशॉट चैंपियनशिप" के लिए गोड्डा के स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट श्यामदेव चौड़े को झारखंड टीम में शामिल किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्लिंगशॉट एसोसियेशन गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा ने बताया कि श्यामदेव के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के प्रधान संरक्षक सुरजीत झा ने इसे जिला की बड़ी खेल उपलब्धि बताया है तथा श्यामदेव को बधाई दी है। श्यामदेव 24 जनवरी को ट्रेन द्वारा रानीगंज स्टेशन से भाया जबलपुर गोवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें