शिक्षक सदन गोड्डा में आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव चक्रधर यादव के द्वारा झंडोतोलन के उपरांत सेवानिवृत्त दस शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में सज्जाद अहमद फैज, धनेश्वर पंडित, विभीषण मंडल, अर्जुन दास, विंदेश्वरी मंडल, दीपनारायण मंडल, विनोद शर्मा, शिवनारायण यादव, पशुपति झा और श्याम भगत शामिल थे।
इस अवसर पर श्री यादव ने समस्त शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र सचिव सह जिला प्रवक्ता रीतेश रंजन कहा की गणतंत्र दिवस मूल्यों और सिद्धांतों को स्मरण करने का अवसर है।
कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष सज्जाद अहमद फैज ने किया।
इस कार्यक्रम में सुभाष यादव, जयकांत यादव, विनोद गुप्ता, निलेश कुमार समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें