ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोवा में आयोजित नेशनल स्लिंगशॉट चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधत्व करते हुए सोना पर निशाना साधकर झारखंड सहीत गोड्डा जिला को गौरवान्वित करने वाले निशानेबाज श्यामदेव चौड़े का मंगलवार शाम गोड्डा वापसी पर स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में गर्मजोश स्वागत - सम्मान और अभिनंदन किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा ने बताया कि स्वागत समारोह में उपस्थित स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के मुख्य संरक्षक सुरजीत झा, संरक्षक संजीव कुमार झा, समाज सेवी आर्यन चंद्रवंशी सहित स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के पदाधिकारियों में मनीष कुमार सिंह, काव्य श्री, चंद्रकला कुमारी, पियूष कुमार साह, अंकित टुडू, अमन कुमार आदि ने श्यामदेव को फूलों की माला से लाद - सा दिया। श्यामदेव अब आगे चीन में प्रस्तावित इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे।
Godda News: सोना पर निशाना साधकर आए श्याम देव का हुआ गर्मजोशी से स्वागत
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोवा में आयोजित नेशनल स्लिंगशॉट चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधत्व करते हुए सोना पर निशाना साधकर झारखंड सहीत गोड्डा जिला को गौरवान्वित करने वाले निशानेबाज श्यामदेव चौड़े का मंगलवार शाम गोड्डा वापसी पर स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में गर्मजोश स्वागत - सम्मान और अभिनंदन किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा ने बताया कि स्वागत समारोह में उपस्थित स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के मुख्य संरक्षक सुरजीत झा, संरक्षक संजीव कुमार झा, समाज सेवी आर्यन चंद्रवंशी सहित स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के पदाधिकारियों में मनीष कुमार सिंह, काव्य श्री, चंद्रकला कुमारी, पियूष कुमार साह, अंकित टुडू, अमन कुमार आदि ने श्यामदेव को फूलों की माला से लाद - सा दिया। श्यामदेव अब आगे चीन में प्रस्तावित इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें